सारनाथ थाना क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी में सोमवार को घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में रिटायर एयरफोर्स कर्मी दया शंकर गुप्ता (80) की झुलसकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने आग पर पानी डालने के साथ घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन, एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल कुमार अंजान सारनाथ और जैतपुरा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। घर के अंदर दया शंकर गुप्ता का शव बिस्तर पर पड़ा था। दया शंकर सिंह बुरी तरह झुलस चुके थे।
मामले की जानकारी पाकर लालपुर इलाके में रहने वाली उनकी बेटी शशिकला मौके पर पहुंची। पिता का शव देख कर बदहवास हो गई। दया शंकर गुप्ता के दो लड़के हैं। जो परिवार के साथ बंगलूरू में रहते हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
घर में अकेले रहते थे दया शंकर

बता दें कि सारनाथ स्थित तपोवन आश्रम के पास शिव बिहार कॉलोनी में दया शंकर गुप्ता मकान बनवा कर रहते थे। घर के बाहरी हिस्से में दया शंकर गुप्ता मेडिकल स्टोर चलाते थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब दया शंकर के घर से धुआं निकलता देख लोग चहारदीवारी फांद कर अंदर गए तो देखा कि पूरा घर धुएं से भरा है। लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें शांत नहीं हुईं। बाद में मौके पर फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया।
2010 में एयरफोर्स से हुए थे रिटायर
शिव बिहार कॉलोनी में रहने वाले दया शंकर गुप्ता सन 2010 में ऐयरफोर्स में एमओडब्लू (मेडिकल वारंट आफिसर) पद से रिटायर हुए थे। उन्हें दो बेटे राजेश और अरविंद और दो बेटियां हैं। बेटे बंगलूरू में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मौके पर पहुंची बेटी शशिकला ने बताया कि वह अक्सर घर पर आती जाती रहती थी। बीते 9 दिसंबर को भी वह अपने पिता से मिलने आई थी। बच्चे अक्सर दया शंकर से साथ में रहने के लिए कहते थे, लेकिन वह घर छोड़ कर जाने को तैयार नहीं थे।