पटाखा फैक्टरी में लगी आग: भगदड़ मचने से कई महिलाएं घायल, मालिक को हिरासत में लिया

कांठ क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से फैक्टरी में काम कर रहे दो युवक और एक एक किशोर बुरी तरह से झुलस गए। वहीं, भगदड़ होने से फैक्टरी में काम कर रही कई महिलाएं भी घायल हो गईं। फैक्टरी में काम करने वाले लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे एक युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया है। जबकि अन्य झुलसे और घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर पर एफआईआर दर्जकर फैक्टरी मालिक साजिद को हिरासत में ले लिया है।

कांठ नगर के मोहल्ला पटेगंज निवासी मोहम्मद साजिद की पत्नी रेशमा परवीन के नाम से कस्बे से बाहर चेतरामपुर मार्ग पर लाइसेंसी पटाखा फैक्टरी और गोदाम है। बृहस्पतिवार को दिन के करीब 11 बजे फैक्टरी में कुछ लोग पटाखे बनाने का कार्य कर रहे थे।

अचानक फैक्टरी में आग लग गई। कोई कुछ कर पाता, इससे पहले पटाखों ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्टरी में काम कर रहे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन आग को देखकर कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया।

हादसे में उस्मान (44) पुत्र बाबू, अमन (16) पुत्र परवेज निवासी मोहल्ला पटेगंज और राकेश उर्फ छंगा (45) पुत्र मोतीलाल निवासी मोहल्ला पट्टीवाला बुरी तरह से झुलस गए। वहीं भगदड़ मचने से प्रिया, रेनू, सोनी निवासी महमूदपुर माफी सहित कई महिलाएं घायल हो गईं।

मौके पर मौजूद फैक्टरी कर्मी और लोगों ने जैसे-तैसे आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। झुलसे और घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया। सीएचसी से गंभीर झुलसे उस्मान को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में झुलसे राकेश के बेटे की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कैसे लगी आग, बनी पहेली

बृहस्पतिवार को कस्बे से बाहर चेतरामपुर मार्ग पर पटाखा फैक्टरी में लगी आग कैसे लगी। यह बात पुलिस, प्रशासन के साथ ही अग्निशमन विभाग टीम के लिए एक पहेली बनी हुई है। क्योंकि जहां पर रेशमा परवीन का आतिशबाजी गोदाम व फैक्टरी है।

वहां न तो बिजली कनेक्शन ही है और न ही कोई भी ऐसी चीज जिससे अचानक आग लग सके। यह बात पुलिस और प्रशासन के साथ क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक पहेली से कम नहीं है।पटाखा फैक्टरी में आग लगने के कारणों की अग्निशमन विभाग के द्वारा जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया है। आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है। महिला फैक्टरी स्वामी के पति की फैक्टरी में भी इससे पहले वर्ष 2021 में आग लग चुकी है। जिस कारण उसका लाइसेंस निरस्त किया गया था। अब फिर से फैक्टरी में आग लग गई। इसे पूरे मामले रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। – अजय मिश्रा, एसडीएम, कांठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here