आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के गोपालगंज बाजार स्थित एक मिठाई कारोबारी पर प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर फायरिंग की गई। एक बाइक सवार तीन बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया। समोसा छानने वाले कड़ाही को सीने पर लगाकर मिठाई कारोबारी ने अपनी जान बचाई, पैर में गोली लगने से वह घायल है। उसे जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।