फिरोजाबाद: फौजी के घर से 40 लाख और 35 तोला सोने के जेवर चोरी

फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाल में एक फौजी के घर में बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 40 लाख रुपये का सामान पार किया है। इसमें लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, आठ लाख रुपये का कैश और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

नगला गुलाल निवासी ब्रजेश उर्फ बीटू सेना में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी गुजरात में है। मंगलवार सुबह छुट्टी समाप्त कर ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। रात में उनके परिवार के लोग बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरों के ताले काट कर बक्शे, अलमारी और में रखे करीब 35 तोले सोने के आभूषण, आठ लाख रुपये का कैश और अन्य कीमती सामान चोरी कर छत के रास्ते ही साड़ी के सहारे नीचे उतर गए। 

गांव में चोरी की यह तीसरी बड़ी घटना

बुधवार की सुबह जब फौजी की पत्नी फूलमाला ने कमरे खुला देखा तो हैरान रह गईं। कमरों में फैला पड़ा सामान और खुले पड़ी अलमारी, बक्से और सूटकेश को देख परिवार में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह तीसरी बड़ी चोरी की घटना है। इससे पूर्व में भी घटनाएं हो चुकी हैं। ब्रजेश के चचेरे भाई उमाकांत ने बताया कि घटना की तहरीर थाने में दी है। चोरों ने करीब 40 लाख रुपये का सामान चोरी किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। उमाकंत ने बताया कि शिकोहाबाद में एक प्लॉट का बैनामा कराना था, इसके लिए रुपये एकत्रित किए थे। जो अलग-अलग दो जगह रखे थे। लेकिन चोरों ने दोनों जगह रखे पांच लाख और तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके साथ ही 35 तोला सोना और अन्य सामान चोरी हो गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here