फिरोजाबाद में बच्चों के विवाद को लेकर मंगलवार रात को दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पथराव और कांच की बोतल फेंकने में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग भाग गए। पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा पठानान में दो दिन पूर्व बच्चों को लेकर दो लोगों का विवाद हुआ था। इसे मोहल्ले के ही लोगों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया। इसी विवाद को लेकर मंगलवार रात मोहल्ला कटरा पठानान निवासी अक्कू उर्फ अशोक और आमिर के बीच फिर विवाद हो गया। आसपास के लोग विवाद शांत कराते तब तक दोनों आरोपियों के परिजन और उनके समर्थक आ गए।
घटना से इलाके में मची अफरा-तफरी
एक-दूसरे पर पथराव और कांच की बोतलों को फेंकना शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष दक्षिण विकास कुमार अत्री के साथ अन्य थानों से फोर्स मौके पर पहुंचे। दक्षिण थाना पुलिस ने देर रात अक्कू उर्फ अशोक व आमिर को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष विकास कुमार अत्री ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, पथराव के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।