फिरोजाबाद: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा

फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में मंगलवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को महिला के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। रातभर युवक पेड़ से बंधा रहा। बुधवार की सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तब जाकर उसे मुक्त कराया गया। 

मामला जसराना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव के युवक गौतम के एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध हैं। महिला के तीन बच्चे भी हैं। उसका पति बाहर रहता है। मंगलवार रात को युवक चोरी-छिपे महिला के घर पहुंच गया। उसे परिजनों ने महिला के साथ पकड़ लिया। 

आपत्तिजनक स्थिति में थे दोनों 

दोनों आपत्तिजनक स्थिति थे। महिला के परिजनों ने उसके प्रेमी को पेड़ से बांध दिया। महिला के हाथ-पैर बांध दिए। आरोप है कि परिजनों ने युवक और महिला की पिटाई की। बुधवार की सुबह किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को मुक्त कराया।     

पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका और उसके परिजनों को लेकर थाने आई। उनसे पूछताछ की गई। अभी मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here