फिरोजाबाद: दो करोड़ से अधिक के आभूषण सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दस दिन पूर्व हुई एक चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी किये गये दो करोड़ से अधिक के आभूषण बरामद किये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 05 अगस्त को शहर के बीचों बीच मोनार्क होटल के पीछे जलेसर रोड पर अरुण कुमार शर्मा के मकान के अन्दर कमरे में रखे लॉकर से भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी होने की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। घटना के खुलासा के लिये थाना उत्तर, थाना रामगढ़ एवं सर्विलांस टीम की चार टीमे गठित की गई।

उन्होंने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी अनूप कुमार भारतीय, थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा व सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तौमर ने पुलिस टीमों के साथ मंगलवार को घटना में संलिप्त अभियुक्त संतोष कुमार व रामनाथ पुत्रगण ओम प्रकाश बघेल निवासीगण नगला राधे पचवान, थाना नारखी को शनिदेव मंदिर के पीछे खाली पड़े स्थान से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की घटना का इकाबल किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गया सम्पूर्ण माल कीमत करीब 02 करोड़, 02 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here