शहर के जीआईसी में आयोजित दो दिवसीय आयुष मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या सहित अन्य जिलों के लिए 419 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें अयोध्या के लिए राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, 50-50 बेड के एकीकृत आयुष चिकित्सालय, आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक आयुर्वेद कॉलेज दे रही है। केंद्र सरकार के मंत्री व आयुष सचिव उपस्थित हैं। कुछ दिन में एयरपोर्ट में बड़ा जहाज उतर सके इसके लिए शिलान्यास करने जा रहे हैं। अयोध्या का एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। अयोध्या से किसी भी देश की यात्रा हो सकेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय आयुष मेले में शुक्रवार को योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय आयुष एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राज्यमंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने अधिकारियों के साथ आयुष मेले का निरीक्षण किया। मेले में लगे स्टॉलों पर पहुंचकर प्रदान की जा रही सेवाओं का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 419 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 125 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाएं, अयोध्या विकास प्राधिकरण व नगर निगम की 172 करोड़ की योजनाएं व 122 करोड़ की अन्य योजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय अयोध्या, जनपद उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, संभल एवं मिर्जापुर में 50-50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 250 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी/आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर्स सहित अयोध्या की 131 परियोजनाओं का शिलान्यास, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, संत कबीर नगर, ललितपुर, कौशांबी, सोनभद्र व देवरिया में 50-50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष/हेल्थ वेलनेस सेंटर्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की 109 लाभार्थियों को 1.19 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गयी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण, विकास प्राधिकरण के पांच लाभार्थियों को लगभग 21 करोड़ की लागत से निर्मित आवास की चाबी का वितरण किया गया। जलनिगम ग्रामीण के अंतर्गत चांदपुर, सैदपुर, सुनबा, अंजना, कुशमाहा सहित आठ पेयजल योजना, गृह विभाग के तहत रूदौली में दो यूनिट अग्निशमन केंद्र व आवास भवन का निर्माण, पर्यटन विभाग के तहत अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में डिजिटल इंटरवेंशन का कार्य, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत राजकीय इंटर कालेज ददेरा का निर्माण कार्य सहित लोक निर्माण विभाग की पांच परियोजनाओं, नगर विकास विभाग की तीन परियोजनाओं व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, खाद्य विभाग की एक-एक परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
अयोध्या सबसे सुंदरतम नगरी होगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या को ऐसी नगरी के रूप में विकसित करना है, जो दुनिया की सबसे सुंदर नगरी हो। कोई नगरे, कस्बा, गांव या बड़ा शहर तब तक सबसे सुंदर नहीं होगा, जब तक सरकार, जनप्रतिनिधि और जनता एक साथ मिलकर सामूहिक प्रयास न करें। इसीलिए प्रधानमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया। एक साथ मिलकर सबके साथ-सबके विकास की परिकल्पना साकार होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अयोध्यावासियों को जो सौगात प्राप्त हो रहा है, इसके लिए बधाई देता हूं।
अयोध्या को जलमार्ग से जोड़ा जाए : सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय आयुष व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से अयोध्या को जलमार्ग से जोडने की मांग की। उन्होंने कहा कि अयोध्या का संबंध कोरिया से भी है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्राध्यक्ष आए थे। उनका मानना है कि कोरिया की राजकुमारी दो हजार वर्ष पहले वहां की राजमाता थीं, वह अयोध्या की राजकुमारी थीं और उन्होंने राजकुमारी रत्ना का किम हो का स्मारक भी अयोध्या में बनाया है। कहा कि ऐसा माना जाता है कि राजकुमारी अयोध्या से जलमार्ग से होते हुए कोरिया तक पहुंची थी। सरयू यहां की पवित्र नदी है। भगवान श्रीराम ने इसकी महिमा का स्वयं वर्णन किया है। कौन ऐसा भारतीय होगा जो मां गंगा व सरयू में स्नान करके स्वयं को धन्य महसूस न करता हो। सरयू नदी यदि जलमार्ग से जुड़ जाता है तो अयोध्या सुंदर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी तो बनेगी ही, यहां की उपज को देश और दुनिया की मंडी तक पहुंचाने का माध्यम भी सरयू बनेगी। इसके लिए हम सबको कार्यवाही आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
भारत की परंपरागत आयुष की पद्धति है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या को आयुर्वेद कॉलेज देने के लिए केंद्र का धन्यवाद है। यहां मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय बैच की पढ़ाई भी हो रही है। होम्योपैथिक कॉलेज भी है। आयुर्वेद कॉलेज बनने के बाद सभी प्रकार की स्वास्थ्य की पद्धतियों को आगे बढ़ाने में मदद मिल जाएगी और अयोध्या को अद्भुत केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयुष का दो दिवसीय मेला भी आयोजित है। उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, संबल, मिर्जापुर में भी 50-50 शैय्या के एकीकृत आयुष चिकित्सालय का शिलान्यास, 250 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, संत कबीरनगर, ललितपुर, कौशांबी, सोनभद्र, देवरिया में 50-50 बेड के आयुष चिकित्सालय व 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लोकार्पण एक साथ संपन्न हुआ है। कहा कि दो दिवसीय मेले में आयुष से जुड़ी हर एक विधा की उपचार की सुविधा रहेगी, अयोध्यावासी इसका लाभ जरूर लें, क्योंकि यह भारत की परंपरागत आयुष की पद्धति है। यह लाभ ही लाभ देने वाला है। इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। कहा कि उप्र सरकार ने आयुष के क्षेत्र में अच्छा कार्य प्रारंभ किया है। सभी आयुर्वेद कॉलेज व आयुष से जुड़े सभी कॉलेज को उत्तर प्रदेश के अंदर एक विश्वविद्यालय के अधीन सबको लेकर आ रहे हैं। आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त को राष्ट्रपति ने किया है। रामभक्तों की सरकार चाहिए या रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वालों की
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या ने दीपोत्सव के माध्यम से देश और दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई। आज वह फिर से भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के माध्यम से उसको एक नई दिशा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सांप्रदायिकता का प्रतीक नहीं, यह भारत के राष्ट्र मंदिर के निर्माण का प्रतीक है। कहा कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व की भाजपा की सरकार और दूसरी तरफ वह लोग भी थे जो रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। जनता से सवाल किया कि रामभक्तों की सरकार चाहिए या रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वालों की सरकार चाहिए।
वैक्सीन कोरोना का सुरक्षा कवच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील किया। कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव में बड़ी प्रभावी है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है, वह वैक्सीन जरूर ले लें, यह कोरोना के सुरक्षा का एक कवच है।
मोदी के नेतृत्व में देश में दिख रहा परिवर्तन का माहौल : सोनोवाल
दो दिवसीय आरोग्य मेले में मौजूद असम के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उनके नेतृत्व में आज देश में परिवर्तन का माहौल दिख रहा है। मोदी ने सभी प्रदेशों का ख्याल रखा है। सबको साथ लेकर भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने में लगे हैं। उन्होंने ऐसी नीति अपनाया, जिसके द्वारा देश एकत्रित हो गया है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत हो गया है। कहा कि मोदी ने विश्व का सबसे शक्तिशाली देश के रूप में खड़ा करने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति अपनाया। उनके इस मंत्र से देश के हर नागरिक देश सेवा करने में लगे हैं। सात साल के अंदर जो परिवर्तन देखा है, इसके द्वारा देशवासियों का आत्मविश्वास जाग उठा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मभूमि माना जाता है। योगी आदित्यनाथ ने जबसे मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला है, जनता के हितों के लिए मेहनत कर रहे हैं। उनकी मेहनत से यूपी की तस्वीर बदल चुकी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है। उत्तर प्रदेश में पहले माफियाओं का राज था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद योगीजी ने उनके खिलाफ कठोर कदम उठाया और सुशासन व्यवस्था संभव किया है। कहा कि कांगे्रस ने देश के विभिन्न राज्यों में 55 साल से अधिक सत्ता संभाला, लेकिन नीयत न होने की वजह से भ्रष्टाचार से जुड़ गए, उनका साथ देने वाला सपा की नीति भी भ्रष्टाचार से जुड़े हैं, इसलिए वह परिवर्तन नहीं ला सकते हैं। कहा कि नार्थ ईस्ट में भी परिवर्तन आ गया है। पहले आतंकवाद, घोटाला, अपहरण, हिंसा आदि से ही उसकी पहचान थी, आज वहां शांति स्थापित हुई है। कहा कि अयोध्या में यहां इंडिया लेवल का आयुष मेडिकल कॉलेज बनेगा।
राज्यमंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने कहा कि प्राचीन काल में आयुष विधा पर ही निर्भर होकर हम पूरी तरह स्वस्थ रहते थे। अयोध्या में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास के साथ अन्य जिलों में अलग-अलग विधा के मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश को अंग्रेजी पैथी की आवश्यकता नहीं होगी। आयुष विधा से ही लोगों को इलाज दिया जाएगा। कोरोना काल में आयुष विभाग ने आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी में ढाई करोड़ आयुष रक्षा किट बांटकर व काढ़ा वितरण करके इम्युनिटी बढ़ाने का कार्य किया है, जो मिशाल बन गई थी। काढ़ा के प्रति लोगों को विश्वास हो गया था। पूर्ववर्ती सरकारों में राजकीय औषधि निर्माणशालाएं लखनऊ और पीलीभीत को बंद कर रखा था, उसे मुख्यमंत्री ने उन्हें चालू कराकरा रोजगार सृजन करने के साथ हर्बल खेती करके किसान भाइयों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों पर उपकार किया है। कार्यक्रम को सांसद लल्लू सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक शोभा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।