उत्तर प्रदेश में किन्नर बोर्ड का गठन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने किन्नर बोर्ड का किया गठन है. जिसमें सोनम किन्नर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री खुद इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वहीं इस बोर्ड की ओर से पहली उपाध्यक्ष यानी राज्य मंत्री का मिलने वाली पहली किन्नर हैं. इसको लेकर सोनम ने योगी जी को धन्यवाद दिया है. साथ ही समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली सोनम किन्नर ने अखिलेश यादव को एक श्राप भी दे दिया है.

राज्यमंत्री का दर्जा मिला किन्नर सोनम को

प्रदेश सरकार ने सालों से चली आ रही किन्नरों की मांग को सुनते हुए उनके लिए बोर्ड का गठन कर दिया है. जिससे अब किन्नरों की मांग को सीधे तौर पर उनके लोगों द्वारा सुनकर सरकार तक पहुचाई जाएगी. सोनम को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. सोनम किन्नर ने योगी और मोदी का आभार जताया है.

अखिलेश यादव को श्राप
सोनम किन्नर ने सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को श्राप भी दिया है. उन्होंने कहा कि वो सरकार नहीं बना पाएंगे। वह जहां से चुनाव लड़ेंगे. हार ही जाएंगे. अगर पार्टी हमें टिकट देती है तो हम अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ूंगी. यूपी में 5 लाख किन्नर उत्तर प्रदेश भाजपा को जिताने के लिए काम करेंगी.

सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुई सोनम

आपको बताते चलें कि सोनम किन्नर हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं. अभी तक वो समाजवादी पार्टी में थीं. उन्होंने सपा की २०१२ में बनने वाली अखिलेश सरकार से लेकर २०१९ के लोकसभा चुनावों तक उनका साथ दिया था. लेकिन उनकी मांगों के अनुसार न तो उन्हें टिकट मिला न ही किन्नर बोर्ड का गठन किया गया था. जिससे वो नाराज़ थीं. इसीलिए वो भाजपा में शामिल हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here