उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बने पूर्व आईएएस अरविंद कुमार

सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ले ली। उन्हें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष आरपी सिंह का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया था। तभी से यह पद खाली चल रहा था। इस पद के लिए कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बीच जोर आजमाइश थी। आखिरकार अरविंद कुमार के नाम पर मुहर लगी। बिजली सेक्टर में फील्ड से लेकर शासन तक का उनके अनुभव को ध्यान में रखकर उन्हें इस पद के लिए चुना गया था। इसके अलावा सार्वजनिक जवीन में सर्वसुलभता, साफ-सुथरी छवि व आम जन से अच्छा व्यवहार भी उन्हें चुने जाने का आधार बना।

वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरविंद एमटेक डिग्रीधारी हैं। वे ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव से अपर मुख्य सचिव तक की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही पावर कॉरपोरेशन, उत्पादन, पारेषण व वितरण निगमों के भी चेयरमैन रहे हैं। सबसे कठिन माने जाने वाले पूर्वांचल के विद्युत वितरण निगम के एमडी के रूप में उनका कार्यकाल काफी सराहा जाता है। वे 2004-06 तक पूर्वांचल के एमडी रहे।

वे अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास एवं आईटी व इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अपर मुख्य सचिव, यूपीडा के चेयरमैन व सीईओ सहित केंद्र व राज्य सरकार के अन्य पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। इस वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्ति के बाद सीएम ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया था और औद्योगिक विकास सेक्टर की जिम्मेदारी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here