आईएमए के कार्यक्रम में बोले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिकित्सा क्षेत्र में जीडीपी का अंश बढ़ाए सरकार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनय अग्रवाल शुक्रवार को काशी पहुंचे। यहां आईएमए वाराणसी के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आईएमए में आयोजित एक समारोह में डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि सरकार को चिकित्सा क्षेत्र में जीडीपी के अंश को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। साथ ही आम मरीजों को  चिकित्सा सेवा सस्ती और सुलभ मिल सके इसके लिए सरकार को और अस्पतालों को भी खोलने की जरूरत है।

आईएमए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर विनय अग्रवाल ने कहा कि मरीज को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराना डॉक्टरों की जिम्मेदारी है। आए दिन चिकित्सकों और चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर जिस तरह की हिंसात्मक घटनाएं हो रही है उसको लेकर आईएमए राष्ट्रीय संगठन भी गंभीर है। और सरकार से मांग करती है कि राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए कठोर कानून बनाने की जरूरत है। जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। पिछले दिनों इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक बैठक भी हुई जिसमें  कठोर कानून बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इस मांग से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी अवगत कराया जा चुका है।

कार्यक्रम में आईएमए बनारस शाखा के अध्यक्ष डॉ. राहुल चंद्रा  नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर डॉक्टर अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में आईएमए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक राय डॉक्टर संजय राय, डॉक्टर ओपी तिवारी, डॉक्टर अजीत सैगल, डॉक्टर आरएन सिंह,डॉ. अरविंद सिंह, डॉक्टर कार्तिकेय सिंह, डॉक्टर एमके गुप्ता,संदीप राउत,सनी आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here