पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही

महराजगंज जिले के सिसवा मुंशी चौराहे पर गुरुवार दोपहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनावी सभा की। इसके पहले उन्होंने रोड शो के जरिए जनता से संवाद भी किया।

महराजगंज में सचिन पायलट।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है। महंगाई चरम पर है, जनता परेशान है, लेकिन सरकार के पास महंगाई नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं है। यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो सबसे पहले पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस का दाम नियंत्रित किया जाएगा जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, इनायत खां, नवीन त्रिपाठी, बलराम उपाध्याय, जैनुद्दीन खान, अमीरुद्दीन सिद्दीकी, जय चौधरी, आलम, असफाक अहमद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here