अलीगढ़ में पकड़े गए चार बांग्लादेशी: 17 साल से रह रहे थे अवैध

अलीगढ़ की टप्पल पुलिस ने जट्टारी चौकी अंतर्गत नई बस्ती से महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को 17 साल से अवैध रूप से रहते हुए गिरफ्तार किया है। इन्होंने अपने बेटों के फर्जी आधार कार्ड भी बनवाए। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। 

टप्पल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जट्टारी स्थित नई बस्ती से चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहते हुए गिरफ्तार किया है । पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से भारत आने के बारे में पूछा तो मकसूद खान पुत्र इब्राहिम ने बताया कि सभी बांग्लादेश में जिला जिसोर के गांव बांगडंगा बगरपाड़ा के रहने वाले हैं। वहां खेती का काम करते थे। 

17 साल पहले वर्ष 2008 में बेनापुल बोर्डर के रास्ते सियालदा ट्रेन से आगरा रेलवे स्टेशन होते हुए बस द्वारा अलीगढ़ के टप्पल थाना अंतर्गत जट्टारी में आकर कबाड़ बीनने का काम करने लगे। नई बस्ती में झुग्गी –झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रहने लगे। उसकी पत्नी साहिना व दो लड़के मोहम्मद तौफीक व मौहम्मद साबिर साथ रहते हैं। फर्जी कागज तैयार कर दोनों बेटों के आधार कार्ड भी बनवा लिए । 

ये हुए गिरफ्तार

  1. मकसूद खान पुत्र इब्राहिम मुल्ला निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाडा जिला जिसोर बांग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ 
  2. ममोहम्मद तौफीक पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम बागडंगा थाना बगरपाडा जिला जिसोर बांग्लादेश हाल पता नई बस्ती कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़  उ0प्र0
  3. मोहम्मद साबिर पुत्र मकसूद खान निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाड़ा जिला जिसोर बंग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ 
  4. साहिना पत्नी मकसूद खान पुत्री इब्राहिम मोडोल निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाड़ा जिला जिसोर बंग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ 

पकड़ी गयी महिला बांग्लादेशी
यह हुई बरामदगी

  • 2 फर्जी आधारकार्ड 
  • गलत आईडी से खरीदे गये  3 मोबाइल फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here