रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक देशभर में आयोजित NEET UG परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश के नोएडा में ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नोएडा STF ने परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सेक्टर-3 स्थित एक ऑफिस से इस ठगी को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है। STF ने इनके पास से छह कॉलिंग मोबाइल, चार निजी मोबाइल, छात्रों का डाटा और एक फॉर्च्यूनर कार जब्त की है। आरोप है कि ये लोग प्रति अभ्यर्थी परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए 5 लाख रुपये तक की मांग करते थे।
परीक्षा में पास कराने के लिए OMR शीट अधूरी छोड़ने की चाल
STF के अनुसार, आरोपियों को 3 अप्रैल को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि वे छात्रों के परिवार वालों को कॉल कर परीक्षा पास कराने के बदले पैसे वसूल रहे हैं। जांच में पता चला कि विक्रम और अनिकेत की मुलाकात चेन्नई में हुई थी, जहां से दोनों ने मिलकर 30% कमीशन पर दाखिला कराने का धंधा शुरू किया।
ये लोग अभ्यर्थियों को OMR शीट अधूरी छोड़ने की सलाह देते थे, ताकि बाद में उसमें सही उत्तर भरकर पास कराया जा सके। शुरुआती दौर में इन्होंने ‘Admission View’ नाम से एक फर्जी संस्था बनाई थी, लेकिन शिकायतें बढ़ने पर ‘SHREYANVI EDU OPC PVT LTD’ के नाम से नई कंपनी खोल ली।
देशभर में 20.8 लाख छात्रों ने दी NEET परीक्षा
STF ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने इस बार फिर डेटा इकट्ठा कर अभ्यर्थियों को फोन किए, लेकिन इसी दौरान दबोच लिए गए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से देश के 548 शहरों के 5433 परीक्षा केंद्रों पर NEET UG का सफल आयोजन हुआ, जिसमें 20.8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया।