घोसी उपचुनाव पर घमासान: डिप्टी सीएम का आरोप, सपा प्रत्याशी ने पुलिसकर्मी को धमकाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आरोप लगाया कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पुत्र ने घोसी में एक पुलिस चौकी के आरक्षी को धमकाया है। चौकी इंचार्ज दलित समाज के दरोगा को जूते से मारने की धमकी दी है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में पूरी तरह अराजकता पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार की बौखलाहट से समाजवादी पार्टी मतदान के दिन 5 सितंबर को किसी भी तरह का उपद्रव कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेगी।

सपा ने भी समर्थकों के उत्पीड़न का लगाया आरोप
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर घोसी उपचुनाव में भाजपा सरकार पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। चौधरी ने कहा कि घोसी में मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम काटने, मतदाताओं का नाम दूसरी सूची में डालने और मतदाताओं के फोटो बदलने की साजिश की जानकारी कार्यकर्ताओं ने दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है और तमाम घरों में पानी की टंकी एवं घरों के पाइप तोड़ दिये गए। फ्लैगमार्च से दहशत का माहौल पैदा करने का आरोप भी लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here