पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में पुलिस ने धर्मांतरण की कोशिश के मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी गिरभर का मकान शहर की शिवाजी कॉलोनी में है। उन्होंने अपना मकान दो साल से गोरखपुर के राकेश गॉडसन को किराये पर दे रखा था। राकेश अपने बेटे डेविड के साथ पिछले काफी लंबे समय से यहां पर रह रहा था। मोहल्ले वालों के मुताबिक रविवार को यहां काफी लोगों को आना जाना लगा रहता था। इस बारे में मोहल्ले के लोगों ने मकान मालिक से शिकायत भी की थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।
रविवार को फिर यहां काफी लोग जमा हुए। मोहल्ले के किसी युवक ने मामले की सूचना हिंदू जागरण मंच व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को दे दी। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, अमित चतुर्वेदी, केशव वैश्य, पुनीत जायसवाल, शुभम सक्सेना आदि वहां पहुंचे।
घर में प्रार्थना कर रहे थे लोग
घर के अंदर दो युवक किताब हाथ में लिए बैठे थे, लोगों से प्रार्थना करा रहे थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूछताछ शुरू की। इस पर दोनों युवक घबरा गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मामले की सूचना सुनगढ़ी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगातार धर्मांतरण के साक्ष्य न मिलने की बात कहती रही, जबकि पुलिस को मौके से कई संदिग्ध वस्तुएं मिली थी।
रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने डेविड गॉडसन और कृष्ण कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को चालान कर दिया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।