सुखपुरा (बलिया)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। पीड़िता की मां ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि गांव के रिश्तेदार बिहारी सैनी उसके दोस्त अशोक यादव निवासी करनई और गांव के ही जियुत वर्मा तथा अरविंद शर्मा छह मार्च को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर फेफना ले गए वहां से जबरन बलिया और फिर ट्रेन से मथुरा ले गए।
इस बीच उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते रहे उसके विरोध करने पर उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देते रहे। मथुरा ले जाकर उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए फिर नौ मार्च को लाकर उसे गड़वार छोड़ दिए। डरी सहमी उसकी पुत्री किसी तरह घर आई और घटना की जानकारी दी।
आरोपितों के घर जाकर जब इसकी शिकायत की तो वे लोग उसके घर आए और जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे फिर जान से मारने और उसकी पुत्री का फिर अपहरण कर गैंगरेप करने की धमकी दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकार जांच में जुट गए।
जान से मारने की धमकी पर मुकदमा दर्ज
सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर अहरा पर खेत में गई बकरी को लेकर बकरी पालक झींगुर नट ने गांव के जीतेंद्र यादव,उपेंद्र यादव व राजाराम यादव पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली देने व मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सुखपुरा पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।