बदायूं के दातागंज में गंगा एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद भी भुगतान न मिलने से किसानों में आक्रोश है। शनिवार को डहरपुर गांव में निर्माणाधीन इंटरचेंज के पास 100 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी जमीन का भुगतान दिलाया जाए।
दातागंज के डहरपुर गांव से गंगा एक्सप्रेस-वे निकला है। यहां एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए इंटरचेंज का काम चल रहा है। डहरपुर के प्रभात सिंह ने बताया कि इंटरचेंज के लिए साढ़े चार महीने पहले गांव के करीब 215 किसानों की 360 बीघा जमीन (30 हेक्टेयर) का प्रशासन ने बैनामा करा लिया। आरोप यह है कि 30 हेक्टेयर में से 29 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया गया, जबकि एक हेक्टेयर जमीन पर बगैर बैनामे के ही कब्जे में ले ली गई। 215 किसानों में से महज 30-35 किसानों को ही अभी तक जमीन का मुआवजा मिल सका है। बाकी लोगों को भुगतान के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
इससे गुस्साए किसानों ने शनिवार को इंटरचेंज पर मिट्टी डालने के काम को रुकवा दिया। डंपरों को खड़ा करवा दिया गया। इसके बाद सौ से ज्यादा किसान यहां परिवारों के साथ बैठ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। किसानों की मांग थी कि उन्हें उनकी जमीन का भुगतान किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। इसमें मुनेश्वर सिंह, राममूर्ति, अनूप वर्मा, प्रेमपाल, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र, राकेश पोथीराम, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि किसान शामिल हुए।
जमीन कर ली अधिग्रहित, नहीं कराया बैनामा
गांव के महावीर का कहना है कि उनकी तीन बीघा जमीन का प्रशासन ने बैनामा ही नहीं कराया और जमीन को कब्जे में कर लिया। अनूप वर्मा का कहना है कि उनकी एक बीघा जमीन घेर ली। इसका आज तक बैनामा नहीं कराया गया है। राजीव गुप्ता का कहना है कि उनकी आधे बीघा जमीन को प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया लेकिन आज उसका बैनामा नहीं कराया।
किसान लेखपाल पर लगा रहे आरोप
किसान लेखपाल पर वसूली आरोप लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि वसूली में लगे हैं। जिनसे साठगांठ हो जाती है उसके नाम भेज दिए जाते हैं और भुगतान जो जाता है। जो किसान पैसा नहीं देता सूची में उसका नाम नहीं भेजा जाता।
किसानों का दर्द
गांव डहरपुर के राजीव गुप्ता ने बताया कि हमारी आधा बीघा जमीन अधिग्रहित कर ली। यहां मिट्टी डाल दी गई लेकिन अभी तक बैनामा नहीं किया गया। चार महीने हो गए कहते हुए न बैनामा कराया न ही भुगतान कर रहे हैं। मुनेश्वर सिंह ने बताया कि सात बीघा जमीन का बैनामा कराया था। चार महीने हो गए, अभी तक भुगतान नहीं मिल सका है। कई बार शिकायतें की लेकिन कुछ नहीं हुआ।
अनिल कुमार ने कहा कि अगस्त में हमारी साढ़े तीन बीघा जमीन अधिग्रहित कर ली गई। पूरा साल गुजर गया लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया। लेखपाल व कानूनगो के पास जाओ तो कहते हैं कि कोई न कोई बहाना बना देते हैं। दिनेश ने कहा कि जमीन ले ली लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया। छह महीने हो गए। अधिकारियों से हर बार आश्वासन दे देते हैं, लेकिन भुगतान नहीं करते। इसी कारण धरना-प्रदर्शन करना पड़ा।
दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को जल्द से जल्द उनकी जमीन का भुगतान दिलाया जाएगा। भुगतान क्यों नहीं हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। अगर कागजों में कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे ठीक कराया जाएगा। कोशिश रहेगी कि आठ दिन में भुगतान करा दिया जाए।