खुला रहा फाटक… गुजर गई टकनपुर दौराई एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा होने से टल गया. गौहनियां रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक खुला रहा और ट्रेन गुजर गई. वहीं क्रॉसिंग पार कर रहे लोग ट्रेन को देख आनन-फानन में जान बचाकर भागे. दरअसल, शाम के करीब 7 बजे टकनपुर दौराई एक्सप्रेस गोहनियां रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी. दौरान फाटक खुला रहा. फाटक खुला रहने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

गौहनियां क्रॉसिंग पर फाटक खुला होने और ट्रेन आने पर अफरा-तफरी मच गई. फाटक क्रॉस कर रहे लोगों ने आनन-फानन में भागकर जान बचाई. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि रेलवे ने इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक खुला है और ट्रेन गुजर रही है. वहीं ट्रेन गुजरने के दौरान अफरा-तफरी मची हुई है. वायरल वीडियो शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है.

ट्रेन आती देख भागे लोग

वहीं रेलवे फाटक क्रॉस कर रहे लोगों की माने तो ट्रेन को आता देख लोग भागने लगे और ट्रेन के नजदीक आ जाने के बाद भी फाटक को बंद नहीं किया गया. ट्रेन गुजर गई और फाटक खुला ही रहा. वहीं कुछ लोगों ने क्रॉसिंग पर बने गॉर्ड रूम को खुलवाने की कोशिश की. गॉर्ड रुम अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं मिला.

नहीं खुला गॉर्ड रूम

गॉर्ड रूम से कोई जवाब नहीं मिलने पर फटक पर मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों ने गाड़ी लगाकर बैरिकेडिंग की. जिसके बाद स्थिति को संभाला गया. जानकारी के मुताबिक, गौहनियां रेलवे क्रॉसिंग शहर के सबसे व्यस्ततम क्रॉसिंगों में से एक है. वहीं इस रेलवे फाटक से हजारों की संख्या में वाहन और राहगीर निकल रहे हैं.

टल गया बड़ा हादसा

रेलवे फाटक से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते हैं. इस समय गन्ना पेराई का सीजन चल रहा है इससे हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. वहीं फाटक बंद नहीं होने से बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि रेलवे फाटक क्यों खुला रहा इसकी जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here