गौतम अडानी महाकुंभ में बांटेंगे फ्री खाना, बोले-सेवा करना मेरा सौभाग्य

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार बीते एक साल से तैयारी कर रही है, उम्मीद है कि इस महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे. ऐसे में देश के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी कहा पीछे रहने वाले हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के साथ हाथ मिलाया है, जिसमें ये दोनों मिलकर महाकुंभ में श्रद्धालुओं को फ्री खाना परोसेंगे.

कब से कब तक चलेगा महाकुंभ

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, इसके लिए प्रशासन ने महाकुंभ क्षेत्र को महाकुंभ क्षेत्र जिला घोषित किया है. वहीं इस बार महाकुंभ की सुरक्षा NSG कमांडों के हाथों में दी गई है.

1 लाख श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटने का निर्णय लिया है. इस महान पहल को ISKCON के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा. प्रसाद के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो विशाल रसोइयों में 2500 वॉलंटियर्स काम करेंगे. इसके अलावा, स्वच्छता बनाए रखने के लिए 18,000 सफाई कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे.

श्रद्धालुओं को रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाइयों से सजी थाली परोसी जाएगी, जिसे पर्यावरण-अनुकूल पत्तलों में परोसा जाएगा. प्रसाद वितरण के लिए 40 असेंबली पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं. दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिससे सभी को सुविधाजनक अनुभव मिले.

यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करेगी, बल्कि महाकुंभ के आयोजन में अनुशासन और भक्ति का संदेश भी देगी. अडानी ग्रुप की यह पहल न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का आदर्श उदाहरण है, बल्कि धर्म और सेवा के समन्वय की प्रेरणा भी देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here