मृत महिला के बैंक खाते में अचानक जमा हुई अरबों की रकम, गांव में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो महीने पहले मृत हुई एक महिला के बैंक खाते में असाधारण रूप से भारी-भरकम राशि जमा होने का मामला सामने आया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए। मृतका के बेटे द्वारा बैंक से संपर्क करने पर खाते को फ्रीज किए जाने की बात कही गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला गायत्री देवी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मां का निधन लगभग दो महीने पहले हो गया था। इसके बाद वे उनकी यूपीआई सुविधा का उपयोग कर रहे थे। सोमवार शाम अचानक उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें खाते में बड़ी रकम जमा होने की सूचना दी गई थी। जब उन्होंने बैलेंस की जांच की तो उसमें अरबों-खरबों रुपये दिखने लगे।

दीपक का कहना है कि वह जब भुगतान करने का प्रयास कर रहे थे, तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इसके बाद बैंक जाकर जब उन्होंने जानकारी लेनी चाही, तो अधिकारियों ने केवल इतना बताया कि खाता फ्रीज कर दिया गया है और मामला संबंधित विभागों को भेज दिया गया है।

बैंक सूत्रों के मुताबिक, इतनी बड़ी रकम के लेन-देन को देखते हुए प्रबंधन ने सतर्कता बरतते हुए खाता तत्काल ब्लॉक कर दिया और जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। अब विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर यह रकम कहां से और कैसे खाते में पहुंची।

इस पूरी घटना को लेकर गांव में कौतूहल का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि यदि इस संबंध में कोई शिकायत या सूचना मिलती है तो मामले की पूरी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here