नोएडा में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने सर्दी को देखते हुए लिया फैसला

दिल्ली एनसीआर में दिनों-दिन सर्दी का प्रकोप भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. रात के तापमान में पिछले हफ्ते की तुलना में गिरावट देखी जा रही है. नोएडा में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी ने सभी स्कूलों को समय में बदलाव करने का आदेश दिया है. सुबह से लगने वाली सभी स्कूलों का टाइम बदलकर सुबह 9 बजे से किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है.

नोएडा में पिछले कुछ दिनों से रात का तापमान 5-6 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. सुबह और शाम के वक्त अच्छी-खासी सर्दी होने की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए प्रशासन की तरफ से राहत दी गई है. प्रशासन ने भीषण सर्दी से बच्चों और उनके अभिभावकों को बचाने के लिए यह कदम उठाया है. डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है जिसमें सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह उनके स्कूल की सुबह की टाइमिंग को चेंज करके 9 बजे किया जाए.

प्रदूषण में भी बढ़ोत्तरी

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण से राहत थी लेकिन पिछले 1-2 दिनों से वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पूरे एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. इस वजह से पूरे एनसीआर में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई हैं. वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सभी प्रदूषित शहरों के आंकड़ें देने को कहा गया है.

दिल्ली में डीजल गाड़ियां बैन

दिल्ली में ग्रैप 3 की पाबंदियां लगाने के बाद सख्ती बरती जा रही है. दिल्ली में सभी तरह के डीजल वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. वहीं दिल्ली में स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह हाईब्रिड मोड पर 5वीं क्लास तक के बच्चों की क्लासेस चलाएं, इसका मतलब है कि जो बच्चों को स्कूल चाहे तो बुलाए या फिर उन्हें ऑनलाइन क्लास की फेसिलिटी दे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here