पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद चल रही सर्द हवा से गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में ठंडा का प्रकोप जारी है। ऐसे में स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत देते हुए एक से आठवीं तक के विद्यालयों में छह जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं कक्षा नौ से ऊपर की क्लास सुबह 9 बजे से शुरू होंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोहरा व शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदेश लागू होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा दिनभर शीतलहर ने लोगों को परेशान किया। इसके साख ही गलन बढ़ गई है। आने वाले दिनों में भी ठिठुरन और गलन से राहत के आसार नहीं हैं।