गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीडीए की प्रवर्तन टीम ने दुहाई गांव में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाते हुए निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान मधुबन बापूधाम के ईडब्ल्यूएस में व्यावसायिक गतिविधियां मिलने पर उसे सील किया गया।
कॉलोनी पर बुल्डोजर से कार्रवाई की
प्राधिकरण के जोन तीन प्रवर्तन टीम बुधवार को दुहाई गांव पहुंची, जहां संजय चौधरी, अजय कुमार और संजीव चौधरी द्वारा अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुल्डोजर से कार्रवाई की।
कार्रवाई का विरोध किया गया
इस दौरान कॉलोनाइजर द्वारा कार्रवाई का विरोध किया गया, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें मौके से खदेड़ते हुए निर्माणाधीन भूखंड की चारदीवारी ध्वस्त करने के साथ ही सड़क और विद्युत पोल को उखाड़ दिया।q
गतिविधियां पाए जाने पर उसे सील किया
प्रवर्तन टीम इसके बाद मधुबन बापूधाम पहुंची और भूतल के ईडब्ल्यूएस भवन संख्या 18/9 में व्यावसायिक गतिविधियां पाए जाने पर उसे सील किया गया।