गाजियाबाद के मोदीनगर में आसमान में ड्रोन उड़ने की चर्चाओं ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। रात के समय कई इलाकों में लोग सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं। रविवार रात जगतपुरी कॉलोनी में ऐसे ही पहरा दे रहे कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद तनाव फैल गया।
आरोप है कि पुलिस ने ड्रोन की अफवाह फैलाने का हवाला देकर युवकों को चौकी ले गई। इसकी खबर लगते ही कॉलोनी के लोग निवाड़ी रोड पुलिस चौकी पहुंच गए और हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक लगे जाम से वाहन चालकों को परेशानी हुई।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे रात में गश्त कर रहे थे क्योंकि आसमान में उड़ते ड्रोन को लेकर क्षेत्र में दहशत है, लेकिन पुलिस ने गश्त करने के बजाय पहरा दे रहे लोगों को ही पकड़ लिया।
सूचना मिलने पर थानाप्रभारी नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने जांच के बाद युवकों को छोड़ने का भरोसा दिलाया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। पुलिस के अनुसार, यह घटना महज एक गलतफहमी का नतीजा थी।