गाजियाबाद में चलती बस में लगी आग, 16 बच्चे थे सवार, सभी सुरक्षित

गाजियाबाद में गुरुवार को एक भीषण हादसा होने से उस वक्त बच गया जब बच्चों को स्कूल ले जा रही बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने आनन-फानन में ब्रेक लगाए और सभी बच्चों को जैसे-तैसे नीचे उतारा. सभी बच्चे जैसे ही नीचे उतरे पूरी बस में आग की लपटें फैल गई और बस धूं-धूं कर जलने लगी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी. बस में 16 स्कूली बच्चे मौजूद थे. इसके अलावा ड्राइवर और अन्य स्टाफ के मेंबर भी थे. जब स्कूल बस श्रीश्री रेजिडेंसी के पास पहुंची तो उसी वक्त बस में से धुआं उठना लगा. धुआं उठने के दौरान बस चला रहे ड्राइवर ने तुरंत बस को कंट्रोल किया और सड़क के किनारे रोक दिया. बस में धुआं बढ़ता ही जा रहा था.

आग का गोला बनी बस

ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए जल्दबाजी दिखाई और सभी बच्चों को एक-एक करके बस के नीचे उतार दिया. बस से सभी के उतरने के बाद बस में कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह से आग का गोला बन गई. बस में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जैसे ही स्कूल बस में आग लगने की खबर मिली तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

20 मिनट में बुझी आग

राहुल पाल ने बताया कि बस पूरी तरह से आग की चपेट में थी. ऐसे में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग लगने की घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी दी गई. बस में आग लगने की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. राहुल पाल ने बताया कि बस में आगजनी के कारणों की जांच की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here