गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्रांतर्गत भूड़गढ़ी रोड पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय नितेश पुत्र नानक अपनी यामाहा आर15 बाइक से भूड़गढ़ी की ओर जा रहा था। नाले के पास टाटा टेल्को कंपनी के सामने सामने से आ रही बाइक से टकराने के कारण दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में नितेश हवा में उछलकर दूर जा गिरा और उसकी बाइक कई पलटे खाते हुए सड़क किनारे गिर गई। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीरों और कंपनी के कर्मचारियों ने तुरंत मदद की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में भर्ती कराया।
मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल युवकों की पहचान मसूरी के मुगल गार्डन कॉलोनी के निवासी बताई जा रही है। पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है।