गाजियाबाद पुलिस ने 15 बदमाशों को छह महीने के लिए जिले से किया निष्कासित

गाजियाबाद। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास के तहत पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 15 बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जिले से बाहर भेज दिया। यह आदेश अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी की अदालत द्वारा दिया गया।

पुलिस के अनुसार, नंदग्राम निवासी हिमांशु, राकेश गुप्ता, जाहिद उर्फ जावेद, भरत लुंबा उर्फ लकी, मसूरी निवासी वसीम, ट्रॉनिका सिटी निवासी अश्वनी उर्फ छोटू, साहिल उर्फ इसराइल, शिवांश उर्फ गोलू, खोड़ा निवासी विशाल, बादल राठी उर्फ संदीप राठी, विशाल राठी, भोजपुर निवासी धीरज, मोदीनगर निवासी मनोज कुमार, हेमंत कुमार और विकास को जिले से निष्कासित किया गया है।

इस वर्ष अब तक पुलिस ने कुल 66 बदमाशों को जिले से निष्कासित किया है, जबकि 45 अन्य को स्थानीय थानों में हाजिरी देने का आदेश जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here