साहिबाबाद – वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रविवार तड़के करीब 4:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। एच-100 ब्लॉक की तीसरी मंजिल से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियों का अधिकांश हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वहां मौजूद नहीं था, वरना गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। घटना के बाद से अपार्टमेंट के निवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
घटना के बाद एक परिवार तीसरी मंजिल पर ही फंसा हुआ है, लेकिन अब तक आवास विकास परिषद का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
30 साल पुरानी सोसायटी, मेंटेनेंस के अभाव में टूटी सीढ़ियां
करीब तीन दशक पहले विकसित की गई इस सोसायटी में आवास विकास परिषद द्वारा लंबे समय से कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अनुरोध किया, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी सीढ़ियां लगातार खतरा बनी हुई थीं, और अब उनके गिरने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
अन्य ब्लॉकों की हालत भी चिंताजनक
ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के दस ब्लॉकों में लगभग 450 फ्लैट हैं, जिनमें सभी आबाद हैं। अधिकांश ब्लॉकों की सीढ़ियों और इमारतों की हालत खराब हो चुकी है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि मेंटेनेंस कार्य तत्काल शुरू नहीं हुआ, तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।