गाजियाबाद की बेटी ने अमेरिका में बढ़ाया मान! रिकॉर्ड वोटों से सबा हैदर ने जीता चुनाव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर की रहने वाली सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनावों में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें ड्यूपेज काउंडी बोर्ड के चुनाव में जीत मिली है। अमेरिका में हुए चुनाव में वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं। 

गाजियाबाद में घर… बुलंदशहर में ससुराल
सबा हैदर शिकागो के इलिनॉइस जिला में रहती है। जिन्होंने इलेक्शन जीता है। वह ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन जीता है। उनका एक बेटा है। जिसका नाम अजीम अली है और एक बेटी आइजह अली है। उनके पति का नाम अली काजमी है, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं। 

गाजियाबाद से की पढ़ाई
परिवार के साथ गाजियाबाद में रहती थे। संजय नगर में उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं और फैमिली में इनकी वालिदा अपना एक स्कूल चलाती हैं। वहीं एक बड़े अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान हैदर है। जिनका दुबई में कारोबार है। जो बड़े भाई है अब्बास उनका कारोबार गाजियाबाद में है और इन्होंने गाजियाबाद से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी।

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से रहा खास कनेक्शन
इंटर होली चाइल्ड स्कूल से सबा ने पढ़ाई की है। उसके बाद बीएससी आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की। वहां पर बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट उसके बाद इन्होंने एमएससी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्डलाइफ साइंसेज में भी इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया और 2007 में यह शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।

सबा हैदर का था ये सपना
उसके बाद यह वहां पर जाकर स्कूल बोर्ड की मेंबर बनीं।अभी मौजूदा टर्म में योग टीचर ट्रेनर हैं और इनको शुरू से ही जज्बा था कम्युनिटी के लिए कुछ करने के लिए, समाज के लिए कुछ करने के लिए, लोगों के सोशल वेलफेयर और हेल्थ के लिए करने के लिए तो इस जज्बे की वजह से ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीता है।

परिवार का नाम रोशन किया
उन्होंने लगभग 9000 वोटों से जीत हासिल की है। यहां 9.30 लाख मतदाता हैं।  उनके कार्य क्षेत्र के अंदर नौ जिले और टाउन आएंगे। उन्होंने पूरे देश-दुनिया में अपने घरवालों का नाम, अपने देश का नाम और अपने वतन का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here