यति नरसिंहानंद के बयान पर तनाव: डासना मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा

गाजियाबाद। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना के देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दिया था। इसमें उन्होंने मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला जलाने को गलत बताया। इसके बाद मौहम्मद साहब पर टिप्पणी कर दी। इस पर महंत के खिलाफ एआईएमआईएम, जमीयत उलमा ए हिंद, मुस्लिम युवा मंच और कई अन्य मुस्लिम संगठन महंत की गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में डासना मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कैला भट्ठा में लोगों ने महंत की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। पुलिस के कहने पर भी ये लोग हटे नहीं। इस पर उन्हें पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा। इस मामले में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जगह-जगह प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने पांच केस दर्ज किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में युवा शक्ति दल के अध्यक्ष रवि गौतम, अरविंद गौतम, कपिल गौतम, हासिम और अर्पित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि रवि गौतम ने आपत्तिजनक बयान दिया था। शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में लोग शिवशक्ति धाम पहुंच गए थे। महंत मंदिर में मौजूद थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बल पूर्वक खदेड़ा।

शनिवार को पुलिस ऑफिस में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता व मुस्लिम समाज के लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे। उन्होंने यति नरसिंहानंद सरस्वती और छोटा नरसिंहानंद कहे जाने वाले अनिल यादव को गिरफ्तार करने की मांग की। काफी देर तक नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। डासना में देवी मंदिर के शुक्रवार की रात 100-150 लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने रोका तो पथराव कर दिया। इस पर 100-150 अज्ञात के खिलाफ वेव सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मसूरी में खजूर वाली मस्जिद के पास चार अक्तूबर को पुतला जलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में सूचना मिलने पर मसूरी थाने में 25-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि निषेधाज्ञा लगी होने के बावजूद जो लोग बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी पर कार्रवाई होगी। मयूर काॅलोनी में महंत का पुतला फूंकने के मामले में 15-20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

शुक्रवार देर रात से संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। संवेदनशील इलाकों में छह कंपनी पीएसी और करीब 300 क्यूआरटी तैनात की गईं। खुफिया पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं, हाल-फिलहाल में जितने लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए हैं, सभी के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। प्रदर्शन करने वाले लोगों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here