लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी क्रिकेटर मोहम्मद शमी व संभल के सीओ अनुज चौधरी के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शमी के पानी पीने पर कुछ लोग कह रहे हैं कि उसने अपराध कर दिया। ऐसे लोग समझ जाए कि यह देश संविधान से चलेगा, फतवों से नहीं। वह शनिवार को भागोट गांव में होली मिलन समारोह में पहुंचे थे।
नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में रहने वालों को संविधान मानना होग। अगर, कोई शरीयत के हिसाब से चलेगा तो वह सऊदी अरब चला जाए। सरकार ऐसे लोगों का इलाज करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने सीओ अनुज चौधरी के होली के दिन मुस्लिमों के घर से नहीं निकलने वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही कह रहे हैं। अगर, होली मनाने व रंग डालने से किसी की आस्था को ठेस पहुंचती हैं तो वह घर से न निकले। होली का पर्व मनमुटाव दूर करके भाईचारे के लिए होता है।
वहीं, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली खेलने के लिए अनुमति लेने के आदेश को लेकर उन्होंने कहा कि किसी की औकात नहीं है कि होली खेलने पर कोई रोक लगाए। यह योगी की सरकार है और इसमें कोई गलतफहमी में न रहे। गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के नाम बदलने की मांग उठने को लेकर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यहां कत्लेआम करके लूटपाट की, उनके नाम पर किसी स्थान का नाम नहीं होना चाहिए। यह शर्मनाक है और इनके नाम जल्द बदलने चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है और बालिग होने तक बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए।