जब 10वीं का छात्र था तभी से चौ. चरण सिंह का मुरीद था: राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण (first Phase) के वोटिंग से पहले प्रचार अभियान तेज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक तय किए गए नियमों के तहत प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोगों के बीच पहुंचे. प्रचार की शुरुआत से पहले उन्होंने खीर भवानी का दर्शन किया. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने वहां एक सभा को संबोधित किया और कहा कि मैंने जीवन में पहली बार इतनी छोटी सभा को संबोधित कर रहा हूं.

सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के प्रति शुरु से ही मेरी आस्था रही है. उन्होंने कहा कि जब हाई स्कूल में था तब चौधरी चरण सिंह का नाम सुन कर प्रभावित हुआ था. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने उनके जन्म दिन को किसान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या किसी ने सोचा था कि यूपी की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बन सकता है? सीएम योगी ने रोजगार के लिए कई रास्ते बनाए हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में उत्तर प्रदेश अब बारह से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ये पिछले पांच साल में संभव हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है जो कहती है वो कर दिखाती है.

कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर चुस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में क़ानून का शासन तब होगा तभी विकास होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है, आज सभी देश भारत की बात ध्यान से सुनता हैं.

केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपने सोचा था कि कोई ऐसा प्रधानमंत्री भी आएगा जो घर-घर शौचालय बनवाएगा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना काफ़ी लोगों तक पहुंच गई है. इस प्रकार की योजना किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

उन्होंने कहा कि साल 1951 में हमने कहा था कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएंगे और हमने हटाया. राम मंदिर का वादा भी पूरा किया, क्योंकि ऊपर वाले को भी यही मंज़ूर था. नागरिकता क़ानून भी लाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर को भव्य रूप दिया. आज चार धाम को जोड़ने का काम जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here