घोसी उपचुनाव: स्याही कांड पर दारा सिंह चौहान बोले- सपा प्रत्याशी के इशारे पर हुई घटना

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है। इसके लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को प्रचार पर निकलने के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के चेहरे पर एक युवक काली स्याही फेंककर फरार हो गया। घटना अदरी चट्टी के पास दोपहर में हुई। जानकारी होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

बढ़ती लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी बौखलाई

बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी बौखला गई है। इसी वजह से मुझ पर स्याही फेंकी गई है। जनता इसका जवाब ईवीएम में बटन दबा कर देगी।

सपा प्रत्याशी बोले- मैंने आजतक किसी को तुम नहीं बोला, स्याही का सवाल ही नहीं

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि हार के डर से भाजपा के उम्मीदवार बौखला गए हैं। कहा कि 40 साल के अपने राजनीतिक कैरियर में उन्होंने किसी को तुम तक नहीं बोला। फिर किसी पर स्याही कैसे फिंकवा सकते हैं। कहा कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसकी घोर निंदा करते हैं। कहा कि भाजपा प्रत्याशी का नाम लेने वाला विधानसभा में कोई नहीं है। चर्चा में रहने के लिए इस तरह की हरकत की गई है। उन्होंने मांग की मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

स्वागत के लिए खड़े थे भाजपा कार्यकर्ता, स्याही फेंक कर भाग गया युवक

भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान कोपागंज ब्लॉक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के बाद दूसरे कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। अदरी चट्टी पर भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े थे। यहां दारा सिंह चौहान गाड़ी से उतर गए। कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने उनके चेहरे पर काली स्याही फेंक दी। इससे अफरातफरी मच गई, तब तक मौका पाकर आरोपी भाग गया। इस घटना के थोड़ी देर बाद ही घोसी, कोपागंज थानों की पुलिस फोर्स पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अदरी पहुंच गई, कोपागंज पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कोपागंज एसओ अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी पर स्याही फेंकने की घटना जिले में चर्चा का विषय बनी रही। थोड़ी ही देर में यह खबर व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर आने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here