‘ढाई लाख का 15 लाख दो’… देवरिया के व्यापारी का कौशांबी में किडनैप

कौशांबी जिले में पैसों के लेनदेन में हुए विवाद के चलते देवरिया जिले के एक व्यापारी कुणाल दास को आधा दर्जन बदमाशों ने बंधक बना लिया था, जो उसे उठाकर प्रयागराज के झलवा ले आए थे. पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने सर्विलांस और CCTV के आधार पर 24 घंटे के भीतर ही व्यापारी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है, जहां देवरिया जिले के व्यापारी कुणाल दास को 25 मार्च की रात लगभग 08.30 बजे रुपयों के लेनदेन के आधा दर्जन बदमाश अपहरण करके ले गए. व्यापारी की पत्नी गीतांजलि दास की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी. सर्विलांस और CCTV की सहायता से जिले की SOG टीम और पुलिस ने अपहृत व्यापारी को प्रयागराज के झलवा से सकुशल बरामद कर लिया.

2.5 लाख देकर 15 लाख की कर रहा था मांग

पुलिस ने इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अमन रॉव, हरिशंकर सिंह और विकास मिश्रा शामिल हैं. इसके अलावा घटना में शामिल 4 लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं. अपहृत कुणाल दास और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुणाल दास ने विभिन्न तरीकों में प्रांजल रस्तोगी नाम के एक युवक से लगभग 2.5 लाख रुपया लिए थे. लेकिन प्रांजल रस्तोगी ब्याज सहित कुल 15 लाख रुपए की मांग कर रहा था.

तीन गाड़ियों में आए थे बदमाश

जिसके डर से कुणाल दास अपने ससुराल देवरिया चले गया तथा एक सप्ताह पहले मूरतगंज बाजार में किराये की दुकान लेकर निर्माण कार्य करा रहे थे. तभी आरोपी 03 गाड़ियों से आए और कुणाल दास का अपहरण कर आंख बांधकर अज्ञात स्थान पर ले गए और पहले तो वह गाड़ी इधर-उधर घूमाते रहे. गिरफ्तार आरोपी अमन राव ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप कॉलिंग करके अपहृत की पत्नी गीतांजलि दास से 15 लाख रुपये की मांग की थी.

जाने से मारने की दी थी धमकी

साथ ही उसने पैसा न देने पर कुणाल को जान से मारने की धमकी दी थी. एसओजी, सर्विलांस टीम और थानाध्यक्ष संदीपन घाट की टीम ने अपहृत व्यापारी की सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक तहरी मिली थी, जिसमें अपहरण की बात बताई गई थी. इस मामले में दो टीम गठित की गई थी. इस मामले में पुलिस और एसओजी ने 24 घंटे के अंदर ही अपहरण किए गए व्यक्ति को बरामद कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here