मरने वालों की सूची दो… बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्ष का हंगामा

बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट जारी की जाए. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’, ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए. सपा सांसदों के विरोध के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया.

वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच में ही सपा सांसद सहित विपक्षी दलों के कई नेता वॉक आउट कर गए. मौनी अमावस्या की रात महाकुंभ में मची भगदड़ में 49 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 25 मृतकों की शिनाख्त कर ली है, जबकि 24 की शिनाख्त अभी बाकी है.

सरकार छिपा रही है मौत के आंकड़े

बजट से एक दिन पहले सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार मृतकों के आंकड़े छिपा रही है इसलिए बजट पर बाद में पहले कुंभ की बात हो. अखिलेश महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. हादसे के बाद वह इसको लेकर और मुखर हो गए हैं. पहले ही इसके आसार थे कि इस मुद्दे पर संसद में हंगामा होगा.

लोकसभा में अखिलेश के 37 सांसद

अखिलेश ने साफ साफ कहा था कि बजट से पहले महाकुंभ पर चर्चा होगी. अखिलेश के पास लोकसभा में 37 सांसद हैं. अखिलेश ने कहा था सरकार प्रचार के लिए अपनी नाकामी छिपा रही है. सरकार सिर्फ निमंत्रण देने में लगी रही और अब शव के आंकड़े को छुपा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here