कानपुर से गायब हुए गोल्डन बाबा अचानक चित्रकूट पहुंचे

कानपुर से मंगलवार को गायब हुए गोल्डन बाबा बुधवार को अचानक चित्रकूट पहुंचे। कामदनाथ मंदिर में दर्शन व परिक्रमा कर अज्ञात स्थान की ओर चले गए। इसकी जानकारी होते ही उनके परिजन भी चित्रकूट आए और साधूसंतों से फोटो दिखाकर उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।विज्ञापन

हलांकि इस मामले में नयागांव थाना व सीतापुर पुलिस टीम का कहना है कि इस संबध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कानपुर के कल्याणपुर निवासी गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर के परिजनों के अनुसार 15 मार्च मंगलवार की सुबह गेरूआ वस्त्र पहनकर संदिग्ध हालात में गायब हो गए

परिजनों के अनुसार वह हास्टल जाने की बात कहकर निकले लेकिन वहां नहीं पहुंचे। वह हमेशा अपने शरीर में चार किलो सोना चांदी के जेवर पहने रहते थे लेकिन उस दिन घर में ही सारे जेवर रखकर गए हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। कल्याणपुर थाने में इसकी गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।

इधर बुधवार की दोपहर को कामदगिरि प्रमुख द्वार के पास उन्हें गेरूआ वस्त्र में ही कुछ साधुओं ने देखा। उनके हाथ में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति भी थी। मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा लगाई लेकिन कोई उनका नाम तो नहीं जानता था जिससे फोटो देखकर इतना बताया कि इन्हें यहां देखा गया है।

इसके बाद वह कहां चले गए इसका किसी को पता नहीं है। नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी व सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं है। जिनके कानपुर से गायब होने की सूचना है उन्हें पुलिस टीम ने नहीं देखा है। अब सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। उनके परिजनों ने भी फोन कर जानकारी ली है  लेकिन अभी कुछ पता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here