गोंडा जिले के थाना क्षेत्र नवाबगंज के सरयू घाट पुलिस चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों पर महिलाओं के साथ अभद्रता के आरोपों में डीएम व एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस कर्मियों का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
थाना क्षेत्र के खुर्दाबाद व जफरापुर गांव निवासी महिला संगीता पत्नी जितेंद्र व रंजना पत्नी विजयपाल ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि दोनों के पति एक मामले में बीते 24 अक्तूबर से जेल में बंद हैं। रविवार की दोपहर में सरयू घाट पुलिस चौकी प्रभारी कुछ पुलिस कर्मियों के साथ आए और घर में घुसकर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे।
महिलाओं का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। सरयू घाट पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अनंतराम यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। यह सभी लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। अभद्रता करने व कपड़े फाड़ने का आरोप निराधार है।