रविवार सुबह मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना करीब सुबह छह बजे कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा नदी पुल पर हुई। पुल पर पहुंचते ही मालगाड़ी के डिब्बे अलग हो गए, जिससे रेल मार्ग पर हड़कंप मच गया। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर और कैरिज एंड वैगन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टूटे डिब्बों को जोड़कर मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
अधिकारियों का बयान अभी बाकी
हालांकि, रेलवे अधिकारियों की ओर से इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।