कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, एक घंटे यातायात रहा बाधित

बांदा से कानपुर जा रही मालगाड़ी मौदहा की तरफ अरतरा रेलवे क्रॉसिंग के पास दो हिस्सों में बंट गई. इस वजह से एक घंटे यातायात बाधित रहा. मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ से मालगाड़ी वापस करके कपलिंग को ठीक किया और आगे की तरफ रवाना हुआ. मंगलवार दोपहर 12 बजे एक मालगाड़ी बांदा से कानपुर की ओर जा रही थी. अरतरा क्रासिंग के समीप अचानक कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंट गई. अचानक बैगन को आपस में जोड़ने वाला जॉइंट खुल जाने से इंजन के साथ लगभग दो दर्जन डिब्बे आगे निकल गए. ट्रेन के 28 बैगन भी कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ते रहे.

मालगाड़ी को दो हिस्सों में बंटा देखकर ट्रैक के किनारे खेतों में मौजूद किसान हादसे के डर से दूर जाकर खड़े हो गए. चालक मालगाड़ी को पीछे लाया. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. लाइनमैन विजय ने बताया कि उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है, हादसे की जांच शुरू हो गई है. वहीं बांदा रेलवे के स्टेशन मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी के दो हिस्सों में बांटने की सूचना उन्हें मिली है.

डेढ़ घंटे जाम रहा रेलवे ट्रैक

घटनास्थल रागोल स्टेशन के अंतर्गत आता है उत्तर मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है की इसमें जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. अचानक बैगन का अलग होना रेलवे ट्रैक पर दौड़ना किसी ना किसी घटना को अंजाम दे सकता था. कहां पर लापरवाही हुई क्यों ऐसा हुआ इन सब मुद्दों पर जांच कमेटी जांच करेगी. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि इस ट्रक में दर्जनों ट्रेनें चलती है लगभग डेढ़ घंटे रेलवे ट्रैक जाम रहा, जो भी यात्रियों को असुविधा हुई उसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं और कोशिश यह रहेगी कि ऐसी घटनाएं की पुनरावृत्ति ना हो सके जांच में जो भी आएगा उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

हादसे की जांच करेगी रेलवे की टीम

ग्रामीणों के अनुसार चालक ने नीचे उतरकर देखा तो गाड़ी दो हिस्सों में खड़ी थी. इसके बाद उसने गाड़ी को धीरे-धीरे पीछे किया. पीछे छूट गए हिस्से को जोड़कर आगे के लिए रवाना किया. इसी बीच 1:30 घंटे तक रूट बाधित रहा. मालगाड़ी के कस्बे के स्टेशन पहुंचने के बाद कानपुर की ओर से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को आगे की ओर रवाना किया गया. घटनास्थल पर रेलवे के कई उच्च अधिकारी पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया कि आखिर यह घटना हुई तो हुई कैसे. क्या इसमें किसी की शरारत थी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here