गोरखपुर: नशे में धुत कार सवारों ने मारी टक्कर, युवक का पैर कटकर 20 फीट दूर जा गिरा

एक दिन पहले घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को कार ने कुचल डाला और कुछ ही घंटों बाद कार की टक्कर से दो युवकों की जान पर बन गई। जन्मदिन की पार्टी करके रिसॉर्ट से निकले नशे में धुत कार सवार युवकों ने मंगलवार की आधी रात मेडिकल कॉलेज गेट के सामने पहले बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी और फिर उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक का बायां पैर घुटने के पास से कटकर अलग हो गया और 20 फीट दूर जाकर गिरा। वहीं, दूसरे युवक को भी गंभीर चोट आई है।

दोनों ही कार में सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बुधवार की सुबह एक घायल को परिजन लेकर नर्सिंग होम चले गए। उसका कटा पैर भी साथ ले गए हैं।

खबर है कि डॉक्टर ने समय अधिक हो जाने की वजह से पैर जुड़ पाने से इंकार कर दिया है। उधर, पुलिस ने हादसा करने वाली कार में सवार देवरिया के भलुअनी निवासी अभिनव यादव, प्रिंस राय और विनीत यादव पर केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस राय एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है।

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के विशुनपुरा क्षेत्र के नौगावां निवासी विजय प्रताप ओझा (25) अपने भाई के साथ राप्तीनगर में भोजन वाला नामक रेस्टोरेंट चलाते हैं। मंगलवार की रात सवा बारह बजे कुशीनगर के अहिरौली क्षेत्र के भलुहा टोला बेलहिया निवासी अपने कर्मचारी राजकुमार (30) के साथ दवा लेने बाइक से मेडिकल कॉलेज गए थे। दवा लेकर राप्तीनगर की तरफ जाते समय पीछे से तेज रफ्तार में कार सवारों ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सामने जा रही दूसरी कार में भिड़ गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठे विजय प्रताप ओझा का बायां पैर घुटने से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा। आसपास के लोगों व चौकी की पुलिस ने दोनों घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, प्रिंस राय का मंगलवार को जन्मदिन था। पिपराइच क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में तीनों युवक महिला मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी करके नशे में धुत होकर कार से गोरखपुर लौट रहे थे। गुलरिहा पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर हादसा करने वाले कार चालक अभिनव यादव, उनके भाई विनीत यादव, मित्र प्रिंस राय पर केस दर्ज कर लिया है। वर्तमान में प्रिंस राय शास्त्री चौक पादरी बाजार में रहता है। प्रिंस राय एक अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है, जबकि अभिनव व विनीत बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं।

घायल विजय प्रताप को उनके परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज से निकालकर शहर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि कार सवारों ने तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने भर्ती कराने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार भी पुलिस के कब्जे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here