गोरखपुर जिले के बांसगांव इलाके के धौंसा निवासी पूर्व प्रधान हिस्ट्रीशीटर दुर्गा यादव की लग्जरी कार शुक्रवार को जब्त कर ली गई। गैंगस्टर आरोपी दुर्गा के घर बांसगांव के नायब तहसीलदार चंदन शर्मा और थानेदार विवेक मलिक ने टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपी वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गा यादव पर सात गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दुर्गा पर पुलिस की रिपोर्ट पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। डीएम विजय किरन आनंद के आदेश पर पुलिस व प्रशासन की टीम शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंची और उसकी कार जब्त कर ली।
खबर है कि दुर्गा की संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है, जो उसने अपराध से अर्जित धन से खरीदी है। यह सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। बांसगांव थानेदार विवेक मलिक ने बताया कि डीएम के आदेश पर प्रशासनिक अफसर के साथ जाकर कार जब्त कर ली गई है।