यूपी: माफिया खान मुबारक का शार्प शूटर STF के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिले के माफिया खान मुबारक के प्रमुख शूटर को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है। माफिया के गुर्गों परवेज़ पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। यह खान मुबारक़ गैंग का प्रमुख शूटर था। सूत्रों की माने तो आप माफिया के शूटर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।

बता दें कि अंबेडकर नगर जिले में कुख्यात माफिया खान मुबारक और उसके गुर्गों रंगदारी हत्या, तथा सरकारी जमीनों पर कब्जा जैसे अवैध कार्य करता है। फिलहाल माफिया खान मुबारक हरदोई जेल में बंद है परंतु उसका गैंग जिले में सक्रिय है। बसपा नेता जुगराम मेहंदी की हत्या कराने में इसका नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि माफिया के जेल जाने के बाद परवेज वसूली का धंधा चला रहा था। फिलहाल एसटीएफ ने गोरखपुर में उसे मार गिराया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here