गोरखपुर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके में छोटेलाल की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी रीमा को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और बताया कि प्रेमी के बारे में जानकारी होने की वजह से हत्या की थी। प्रेमी रामदरश पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका है।  

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। एसपी नार्थ के मुताबिक, पत्नी रीमा ने सब्बल से हमला कर छोटेलाल को मौत के घाट उतारा था, फिर मौत को हादसा बताकर मामले को रफा-दफा करना चाहती थी। पुलिस भी उसकी बातों में आ गई थी, लेकिन बाद में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

घटना बीते 6 मई की रात की है। जंगल डुमरी नंबर 2 के खपड़हवा गांव निवासी छोटेलाल की हत्या की गई थी। उसकी लाश 7 मई की सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे देशी शराब की दुकान के सामने मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत हुई थी। जहां लाश मिली थी, वहीं देशी शराब के ठेके के सामने पत्नी रीमा दुकान चलाती थी।

पत्नी ने लाश मिलने के बाद दुर्घटना में मौत होना बताया था। तब पुलिस ने भी इसे दुघर्टना मान लिया था। लेकिन, मामले में तब नया मोड़ आया था, जब अच्छेलाल समेत उसके दो भाई हैदराबाद से आए और पुलिस को तहरीर देकर अपनी भाभी रीमा व उसके प्रेमी रामदरश पर हत्या का आरोप लगाए। बाद में बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रामदरश और रीमा पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। रामदरश ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया था। मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा।

साजिश के तहत पति को साथ लेकर गई थी रीमा
एसपी के मुताबिक, आरोपी पत्नी रीमा ने पूछताछ में बताया कि पति उसके प्रेम में बाधा डाल रहा था। लिहाजा, उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। 6 मई की रात खाना खाने के बाद वह पति के साथ टहलने गई और देशी शराब की दुकान के पास साजिश के तहत प्रेमी रामदरश भी आ गया। इसके बाद रामदरश ने बर्फ तोड़ने वाले सब्बल से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी।

मामले को दुर्घटना दिखाने के लिए लाश वहीं सड़क पर ही छोड़ दी। इसके बाद वे लोग अपने-अपने घर जाकर सो गए। सुबह जब लाश मिली तो उसे रीमा ने दुर्घटना में मौत होना बता दिया। रीमा ने बताया कि हत्या में प्रयोग किया गया सब्बल रामदरश अपने साथ लेता गया।

प्रेमी को रिमांड पर लेकर सब्बल बरामद करेगी पुलिस
एसपी ने बताया कि गुलरिहा पुलिस कोर्ट से आरोपी प्रेमी रामदरश को रिमांड पर लेगी, फिर निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया सब्बल बरामद करेगी।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

दरअसल, 7 मई की सुबह छोटेलाल की लाश सड़क किनारे मिली थी। उस समय सामने आए एक सीसीटीवी में हत्या से पहले छोटेलाल रात 12 बजे एक महिला संग टहल रहा था। वह महिला और कोई नहीं, बल्कि पत्नी रीमा ही थी। हत्या से पहले जमीन के बैनामा को लेकर रीमा से छोटेलाल का विवाद हुआ था। पत्नी ने उस समय बताया था कि झगड़ा कर वह टहलने के लिए घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे।

पहले भी हुईं घटनाएं

  • 27 नवंबर 2017: चिलुआताल निवासी मोहम्मद हनीफ की हत्या पत्नी शायरा खातून ने प्रेमी रज्जा के साथ मिलकर की थी।
  • 27 नवंबर 2020: गोरखनाथ निवासी क्लीनिक कर्मचारी ओंकार उपाध्याय की हत्या भी उसकी पत्नी नीलम ने कराई थी। क्योंकि उसे अपने फूफा से ही इश्क हो गया था।
  • 5 जनवरी 2016: शाहपुर इलाके के अशोक नगर में अर्चना यादव ने प्रेमी फिरोजाबाद निवासी शिक्षक अजय यादव के साथ मिलकर पति नेत्र चिकित्सक ओमप्रकाश यादव और बेटे नितिन की हत्या कर दी थी।
  • 22 अप्रैल 2017:  कैंट इलाके के कूड़ाघाट विशुनपुरवा निवासी सुषमा सिंह ने प्रेमी डब्लू सिंह के साथ मिलकर पति 35 वर्षीय विवेक प्रताप सिंह की हत्या कर दी थी।
  • 4 मार्च 2018: सिद्धार्थनगर जिले के गुजरवलिया गांव की रहने वाली महिला रुंधा ने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति विजय सिंह और देवर दिनेश की हत्या करा दी थी। शव सहजनवां हाइवे पर फेंका था।
  • 3 अप्रैल 2018: चिलुआताल के जंगल नकहा नंबर दो कोइलहिया निवासी हार्डवेयर व्यापारी विनोद की हत्या उसकी पत्नी आशा ने प्रेमी अनूप मोदनवाल के साथ मिलकर कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here