कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज का महोबा जाते कस्बे से गुजरते समय यहां के बड़े चौराहे पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बहराइच में हुई हिंसा को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कहा कि सरकार पूरी तरीके से फर्जी एनकाउंटर व जानबूझकर दंगे करवाती है। इस दौरान कस्बे के बजरंगबली मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष हिमांशु सैनी व युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक चंद सहित पार्टी नेता डॉक्टर शाहिद, शफाकत उल्ला राजू, शहजादा चिश्ती गांधी, जाकिर खान,सरफराज, ज्ञानेंद्र सिंह, वरुण कुमार,बाबू मंसूरी,मुन्ना बार्डर मोहम्मद यूसुफ आदि रहे।