मूंगफली खरीद घोटाले में सरकारी कर्मचारी व भाजपाई खा गए पैसा: अखिलेश

कानपुर। जिले के कनकुआं गांव में हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के बेटे और बहू के रिसेप्शन में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि महोबा जिले में बनाए गए मूंगफली खरीद केंद्रों में घोटाला हुआ। किसानों का अब तक भुगतान नहीं हुआ। किसानों के कागज ले लिए गए और उनका पैसा सरकारी कर्मचारी व भाजपाई खा गए। प्रदेश में हर ओर लूट मची है और हर लूट में भाजपा नेता शामिल हैं।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा कहती है कि उन्होंने कुंभ के जरिये चार लाख लोगों को रोजगार दिया। युवाओं ने बाइक से लोगों को छोड़कर पैसा कमाया। यानी अब बेरोजगारों को रोजगार के लिए 144 साल का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि वह क्या सपने देख रहे थे और क्या हुआ। प्रदेश में भाजपा की सरकार में अपराध बढ़ा है। सरकार कहती है कि महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हुई, जबकि सैकड़ों लोग अब भी गायब हैं। आने वाले 2027 में सपा सरकार बनना तय बताया। इससे पहले बुंदेलखंड किसान यूनियन के पूर्व मुख्यमंत्री को दिदवारा गांव के पास रोककर ज्ञापन सौंपा। मूंगफली खरीद में हुए घोटाले को संसद में उठाकर किसानों को न्याय दिलाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here