कुंभ को लेकर 144 साल के मुहूर्त का सरकार ने फैलाया भ्रम: अखिलेश 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में आने वालों की सही संख्या सरकार नहीं बता रही है। सरकार के द्वारा पेश किए गए आंकड़े कुछ और हैं और असली संख्या अलग। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसके कुप्रबंधन की पोल न खुल सके। बुजुर्ग स्नान करने नहीं जा सके। हादसे में मृतकों की संख्या भी नहीं बताई जा रही है। सपा सरकार में कुंभ का आयोजन अच्छे से संपन्न हुआ था। केंद्र सरकार को प्रयागराज में अकबर का किला राज्य सरकार को दे देना चाहिए, ताकि ठीक ढंग से व्यवस्थाएं हो सके। कहा, मुस्लिमों ने भी कुप्रबंधन से परेशान श्रद्धालुओं को आसरा देकर उनकी मदद की। तंज किया कि एक चीज कुंभ में इस बार हमने भी सीखी कि कपड़े पहनकर स्नान करना चाहिए।

बढ़ाई जाएं कुंभ की तारीखें
अखिलेश यादव ने कहा कि क्योंकि कुंभ में बड़ी संख्या में लोग अभी भी नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि कुंभ की तारीखों को बढ़ाए। तारीखों के बढ़ जाने से सभी इच्छुक लोग स्नान कर सकेंगे। मालूम हो कि अभी यह कुंभ महाशिवरात्रि तक ही है। 

मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल का हिस्सा नहीं
समाजवादी व्यापारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा कि मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों की समस्याएं उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब जगन की गिरफ्तारी हुई थी, तब हम पुलिस मुख्यालय गए थे। उस समय समझौता हुआ था कि भाजपा के लोग या उनकी ट्रोल टीम भी गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगी, लेकिन भाजपा ने समझौते का पालन नहीं किया। समाजवादी उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देंगे। कहा, सपा की एक भी एफआईआर पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड, जीएसटी और मुनाफाखोरी ने महंगाई बढ़ा दी है। डरी भाजपा, अब सपा की मीडिया सेल पर भी हमला कर रही है। 

भाजपा की टोपी पहन ले पुलिस

Akhilesh said: The government spread confusion about the 144th year's auspicious time regarding Kumbh, this ti

अखिलेश ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। उसे भाजपा की टोपी पहन लेनी चाहिए। कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके अधिकारी भ्रमित कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें बधाई।

उदय प्रताप सिंह चरागे दैर से सम्मानित
सपा के पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह के जीवन पर बनी डाक्युमेंट्री फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर उन्हें मिर्जा गालिब की पुण्यतिथि पर चरागे दैर सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने उदय की रचनाओं को समाजवादी आंदोलन को नई दिशा देने वाला बताया। इस अवसर पर स्वामी ओमा द अक्, सपा के महासचिव शिवपाल यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here