प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शामली दौर पर रहेंगी. राज्यपाल करीब 9.50 बजे थानाभवन के अर्पण पब्लिक पहुंचेगी. यहां से 11.05 बजे आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने के कार्यक्रम में शामिल होंगी. 11.25 बजे कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर जाएंगी. 12.15 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह पहुंचेगी. दोपहर 1.35 बजे जिला संयुक्त अस्पताल में कार्यक्रम टीवी मरीजों को किट वितरण करेंगी राज्यपाल. 3.25 बजे बनत में वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगी.