राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सीतापुर दौरा: बच्चों और महिलाओं के लिए खास पहल

बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीतापुर का दौरा किया, जहां उन्होंने खैराबाद के भूमिजा सभागार में पोषण पोटली का वितरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने परिवारों से आग्रह किया कि वे बच्चों की परवरिश पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि घर का माहौल ही बच्चों के व्यक्तित्व को आकार देता है, इसलिए संस्कार ऐसे हों कि बच्चे बड़े होकर गलत राह न अपनाएं।

राज्यपाल ने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग और संगीत पर आधारित प्रदर्शनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों और कार्यकत्रियों का यह प्रयास सराहनीय है। स्कूलों में आठवीं कक्षा तक इस दिशा में काम किया जा रहा है ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।

राज्यपाल ने युवाओं से अपील की कि वे विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका समझें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचेगा, तभी समाज और देश सशक्त बनेंगे। बच्चों में कौशल पहचानने के लिए एक्टिविटी आधारित शिक्षा पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट दी। इसके अलावा, महिलाओं को पोषण किट, आयुष्मान कार्ड, ई-रिक्शा की चाभी, स्वामित्व योजना के तहत घरौनी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को चेक और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर के बच्चों ने योग पर आधारित नृत्य और स्वच्छता का संदेश देने वाले गीतों पर प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here