उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के पांच विश्वविद्यालय को नैक की ओर से ए प्लस प्लस, दो को ए प्लस और एक तकनीकी विश्वविद्यालय को ए श्रेणी मिली है।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को अभी और आगे बढ़ाना है। राज्यपाल यहां अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि यूजीसी ने प्रथम श्रेणी में इसे नामित किया है। इससे प्रेरणा लेते हुए अन्य विश्वविद्यालय को भी अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे। उन्होंने शोध को बढ़ावा देने की जरूरत बताई।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 123 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया और प्राइमरी स्कूल के बच्चों को उपहार भेंट किया। उन्होंने राजभवन से लाई गई 200 पुस्तकें भी बच्चों को भेंट की।
दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि एनजीटी सदस्य डा. अफरोज अहमद ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए सराहनीय हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे बेहतरीन नेता बताया।